रेडियो जॉकी अदिति राठी व समाजसेवी अयाजुद्दीन सिद्दीकी कैराना में मृतक के आवास व स्कूली कार्यक्रम में पहुंचे
शामली। फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी व रेडियो जॉकी अदिति राठी का बीते रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला शामली के कस्बा कैराना में कई स्थानों पर पहुंचे।
दोनों अतिथि पहले प्रेस क्लब कैराना के संरक्षक मुशर्रफ सिद्दीकी व समाचार पत्र के प्रधान संपादक गुलवेज सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे।
जहां पर उन्होंने मुशर्रफ सिद्दीकी की भाभी व गुलवेज सिद्दीकी की माता (अम्मी) फ़ेमिदा बेगम पत्नी मरहूम मोहम्मद सलीम वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक जताया।
इस मौके पर सनव्वर सिद्दीकी एड स्टार, नौशाद सिद्दीकी आर्टिस्ट, आबाद सिद्दीकी, पत्रकार शमशाद चौधरी, शाहिद आजाद सिद्दीकी वह बच्चे ईशा, आयत, सिदरा, अलहमा, सादिक सिद्दीकी, इशान सिद्दीकी, समी सिद्दीकी, जिकरा सिद्दीकी, हिना सिद्दीकी, शामिया सिद्दीकी, अमन सिद्दीकी, समीर सिद्दीकी, नाजिया सिद्दीकी व अंजुम सिद्दीकी आदि मौजूद रही।
अली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम
इसके बाद दोनों अतिथि हसन कालोनी में स्थित अली पब्लिक स्कूल में पहुंचे। जहां पर कालोनी के सैंकड़ों लोगों ने दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
स्कूल में पढ़ने वाली 10 वर्षीया छात्रा शायमा को मात्र 5 दिन में कुरान ए पाक पूरा करने पर अतिथि अयाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा मैडल व कुछ धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इंकलाब फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्रायें तमन्ना, आफरीन, सानिया, सोहील, रिहाना, आयशा, आसमां, सादिया, आशियाना व आशी को कुरान ए पाक की आयतों को बिना किसी झिझक के अंग्रेजी में सुनाने पर अतिथि रेडियो जॉकी अदिति राठी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साजिद बरनाऊ व संचालन मौलाना फिरोज नदवी ने किया।
यहां मास्टर इरफान इंजिनियर, खुर्शीदा कस्सार, गुफरान, सलीम अंसारी, फरीद सिद्दीकी बुढ़ाना, तैय्यब नीमखेडी व सोनू सिद्दीकी को भी कार्यक्रम आयोजक मौलाना फिरोज नदवी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी, समाचार पत्र कलम करेगी धमाका के प्रधान संपादक मेहरबान अली कैरानवी, पत्रकार अख्तर कुरेशी कांधला, कैराना देहात आर्यपुरी के प्रधान सत्तार हसन भी यहां पर सम्मानित किए गए। इस मौके पर प्रधान शहजाद के आवास पर भी दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके बाद दोनों अतिथि कांधला में पत्रकार अख्तर कुरैशी के आवास पर भी गये। जहां पर एन फार न्यूज़ के एडीटर नसीम कुरैशी व सरधना के इंटर कॉलेज के लेक्चरर मास्टर राजवीर सिंह राठी भी उपस्थित रहे। इसके बाद दोनों अतिथि अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए।