सैर पर जा रहे युवक को कुचला, रेफर
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना
कैराना: अज्ञात वाहन ने सैर पर जा रहे युवक को कुचल दिया। युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आर्यपुरी देहात निवासी नदीम रविवार अलसुबह बाईपास की ओर सैर पर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह से कुचल दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।