मुज़फ्फरनगर: बुलेट की गोली जैसी आवाज से लोगों में दहशत
सफेद कलर की बुलेट पर तीन अज्ञात व्यक्ति आधी रात में बनाते हैं दहशत का माहौल
मुजफ्फरनगर: खालापार किदवई नगर में 3 दिन से बुलेट मोटरसाइकिल का आतंक तीन लड़के बाइक पर सवार होकर बुलेट से निकलवा ते हैं गोली जैसी आवाज से लोगों में दहशत बनी रहती है। गोली कहां पर चली और मोटरसाइकिल सवार गोली जैसी आवाज निकालते हुए फरार हो जाते हैं। 3 दिन से अज्ञात युवक आधी रात में बुलट से गोली जैसी आवाज निकाल कर परेशान कर रहे हैं जिसके वजह से मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है किसी अनहोनी की आशंका भी जताई बैठे हैं। मोहल्ले वासियों ने बतलाए है कि हमने अज्ञात तीन व्यक्तियों की किदवई नगर चौकी पुलिस को सूचना दे दी गई है।