शामली: 3 दिसंबर को दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन


 शामली: 3 दिसंबर को दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन


रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांग व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि आयुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के निर्देश परिपालन में दिनांक 3 दिसम्बर, 2019 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास खण्ड शामली परिसर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण दुकान निर्माण/संचालित योजना, शादी पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, यू0डी0आई0डी0 कार्यक्रम योजना का प्रचार-प्रसार तथा योजनाओं से वंचित दिव्यांगजनों के आवेदन-पत्र शिविर में ही पूर्ण कराये जायेगें। 


अतः जनपद शामली के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त दिव्यांग व्यक्ति जो उपरोक्त योजनाओं से वंचित है, तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है, वह दिनांक 3 दिसम्बर, 2019 (विश्व दिव्यांग दिवस) के अवसर पर विकास खण्ड शामली में उपस्थित होकर अपने से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठायें। दिव्यांग व्यक्ति अपने साथ दो फोटो, आय, जाति, प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति अवश्य ही साथ लायेगें।