शामली: दबंग सिपाही ने दुकानदार के साथ की बदतमीजी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
रिपोर्ट- सद्दाम खान, झिंझाना
शामली/ झिंझाना । चौसाना चौकी पर तैनात राहुल नाम के सिपाही ने बीती 2 नवंबर रात को करीब दस बजे एक दुकानदार से मंडल माचिस लिया। जिसके पैसे मांगने पर दबंग सिपाही ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए दी धमकी। इसी विरोध ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र के गांव चौसाना निवासी गुलजार पुत्र यामीन ने चौसाना चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि 2 नवंबर रात्रि करीब दस बजे एक कार मेरी दुकान पर आकर रुकी इसमें हमारी चौसाना चौकी के दो सिपाही थे एक सिपाही ने दुकान पर आकर मुझे मंडल माचिस देने को बोला मैंने मंडल माचिस दिया तो उस सिपाही ने मुझे सौ रूपये देने लगा तो कार में बैठे राहुल नाम के सिपाही ने मुझे गाली देते हुए कहा है कि तुझे दिख नहीं रहा है कि हम पुलिस वाले हैं इससे अगर तूने पैसे लिए तो अच्छा नहीं होगा और बदतमीजी पर उतर आया आसपास खड़े लोगों ने जब इस बारे में आकर पूछा तो वे दोनों ही गाड़ी में बैठकर चौकी चले आये इसी बात को लेकर हम चौसाना चौकी पर आए हैं।
अगर इसी तरह पुलिस वाले वर्दी का रौब दिखाकर हम गरीब लोगों को परेशान करते रहेंगे तो हम कैसे अपनी मेहनत मजदूरी करेंगे इसी बात को लेकर चौसाना प्रभारी दिनेश कुमार ने चौसाना चौकी पर इकट्ठा भीड़ को शांत किया और सारी जानकारी से शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे को अवगत कराया। वही चौसाना प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और कहां है कि विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
दबंग सिपाही राहुल की दबंगता देखते हुए एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया। वहीं विभागीय कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया।