शामली: किसानों की समस्याओं को लेकर ,रालोद ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट- ज़ीशान काज़मी
शामली। सोमवार
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश व्यापी अभियान के अन्तर्गत शामली ज़िला मुख्यालय पर रालोद टीम शामली ने प्रदेश व्यापी समस्याओं जैसे गन्ने का भुगतान, रेट बढ़ाना और आवारा पशुओं को लेकर, राज्यपाल के नाम एवम किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, युवा वरिष्ठ नेता पूर्व चैयरमेन अशरफ अली खान, जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमेन ऋषिराज राझड ,अब्दुल ग़फ़्फ़ार चैयरमेन,रालोद नगर अध्यक्ष वसी उल्लाह खान, डॉ सैयद सऊद हसन, रविन्द्र, सोहन लाल कसेरवा, आदि सहित रालोद के प्रमुख पदाधिकारी एवम कार्ये कर्ता मौजूद थे ।