शामली: प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना का एक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
शामली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर, 2019 से 06 दिसम्बर, 2019 तक श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना का एक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीडी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, निर्माण आदि इसी प्रकार के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना (पी0एम-एस0वाई0एम0) एवं खुदरा व्यापारी/दुकानदार, स्वरोजगार व्यक्ति, राईस मिल मालिक, तेल मिल मालिक, कारखाना मालिक, कमीशन एजेण्ट, रियल स्टेट ब्रोकर, छोटे होटल/रेस्टोरेट मालिक, आदि इसी प्रकार के व्यापारियों को नेशनल पेंशन योजना (एन0पी0एस0-ट्रार्डस) के अन्तर्गत पंजीकरण के सम्बन्ध में गतिशीलता लाये ताकि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त किया जा सकें।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पेंशन सप्ताह के दौरान उक्त योजना के प्रचार-प्रसार तथा सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था हेतु विधालयों, काॅलेजों में अध्ययनरत छात्रों के माध्यम से प्रोग्राम/रैली/सेमिनार का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।