वैध पट्टे की आड़ में अवैध खनन पर छापा
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
मामौर खनन प्वाइंट का मामला, पुलिस ने जब्त की पॉर्कलेन मशीन, पट्टाधारक पर मुकदमा
कैराना: यमुना खादर के मामौर में वैध पट्टे की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। नियम-कायदों को ताक पर रखकर किए जा रहे खनन पर सोमवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की। मौके से पुलिस ने एक पॉर्कलेन मशीन जब्त की है। जबकि खनन माफिया मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने पट्टाधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार देर रात कोतवाली कैराना पुलिस को ग्राम मामौर अहतमाल तिमाली में यमुना नदी से वैध खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि खनन माफिया रात के अंधेरे में कोर्ट और एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर अवैध खनन कर रहे थे, जहां से पुलिस ने एक पॉर्कलेन मशीन भी जब्त की है। इतना ही नहीं, जिस स्थान पर पट्टा आवंटित किया हुआ है, उससे अलग यमुना नदी का सीना चीरा जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पॉर्कलेन मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में एसआई आशीष कुमार की ओर से पट्टाधारक मैसर्स एमएम ट्रेडर्स के खिलाफ खनन अधिनियम व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, खनन माफिया फरार बताए जा रहे हैं।