यातायात नियमों को जिदगी में उतारना बेहद जरुरी है: एसपी शामली
शामली। एक नवंबर से शुरू हुए पुलिस के यातायात माह का शनिवार को समापन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अजय कुमार ने कहा कि यातायात नियमों को जिदगी में उतारना बेहद जरुरी है, क्योंकि यातायात नियमों के पालन करने से वाहन चलाते समय जिदगी सुरक्षित रह सकती है।
पीसीएस अधिकारी बने स्वीटी चौधरी ने भी जिदगी को आयाम देने व सुरक्षित रखने के लिए नियम बनाकर उनका पालन करने पर बल दिया। इस मौके पर यातायात नियमों के प्रति सुझाव पत्र भेजने वाले विजेताओं के साथ ही अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।