युवक ने हरियाणवी भाषा में छपवाया अपनी शादी का कार्ड, खूब हो रही है चर्चा
राजन खन्ना की शादी 18 नवंबर को होनी तय है। राजन ने बताया कि वो अपनी बोली से बेहद प्रेम करते हैं इसलिए उन्होंने शादी के कार्ड को हरियाणवी भाषा मे छपवाया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि हरियाणावासी अपनी हरियाणवी बोली और भाषा को भूल न पाएं।
(Haryana) को सार्थक करते हुए एक हरियाणवी छोरे (Haryanavi Guy) ने अपनी शादी (Marriage) का कार्ड हरियाणवी भाषा (Haryanavi Language) मे छपवाया है. इस मैरिज कार्ड (Marriage Card) की हरियाणा में खूब चर्चा हो रही है. जिस युवक ने इसे छपवाया है वो फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के भरपूर गांव का रहने वाला है।
लोगों ने की तारीफ
राजन ने बताया कि जिस प्रिंटिंग प्रेस से यह कार्ड छपवाया है उस प्रिंटिंग प्रेस से पहली बार हरियाणवी में शादी कार्ड प्रिंट हुआ है. युवक के पिता जिले सिंह खन्ना ने कहा कि उनका बेटा चाहता था कि उसकी शादी का कार्ड हरियाणवी में छपे. बेटे की इस पहल का उन्होंने समर्थन किया और शादी का कार्ड हरियाणवी भाषा में छपवाया. अब लोग उनके इस कदम को सराह रहे हैं ।