30 साल बाद ज़िंदा घर पहुंचा मृत हाशिम, सर्पदंश के बाद परिजनों ने दफनाया था हाशिम का शव
सपेरों ने कब्र से निकालकर किया था ज़िंदा, देखने उमड़ी भीड़
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना: सर्पदंश के बाद परिजनों द्वारा कब्रिस्तान में मृत समझकर दफनाया गया हाशिम 30 साल बाद गुरुवार को अपने घर ज़िंदा पहुंच गया। युवक को सपेरों ने कब्र से निकालकर ज़िंदा कर लिया था। सपेरों के साथ घर पहुंचे हाशिम को देख उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, युवक को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।
कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी इलियास उर्फ लियासा का पुत्र हाशिम करीब 30 वर्ष पूर्व अपने खेत पर गया हुआ था। उस समय उसकी उम्र करीब आठ वर्ष थी। खेत पर कार्य करने के दौरान हाशिम के पैर को सांप ने डस लिया था। इसके बाद वो गुमसुम हो गया, तो परिजनों ने सपेरों की तलाश की, लेकिन कोई सपेरा ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हुआ था। बाद में परिजनों ने हाशिम को मृत मानते हुए उसे गांव में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। कुछ दिनों बाद परिजनों को जानकारी हुई कि हाशिम की कब्र को फाड़ लिया गया है। अभी से परिजन उसकी जानकारी करने में जुट गए थे। 15 दिन पूर्व परिजनों को हाशिम के मेरठ के सपेरों के पास होने की सूचना मिली तो वह वहां पहुंच गए। हाशिम ने अपने परिजनों को पहचान लिया था। परिजनों ने सपेरों से हाशिम को घर लाने का आग्रह किया था, जिस पर गुरुवार को दो सपेरे हाशिम को लेकर उसके घर पर पहुंचे। उसके घर पहुंचने की सूचना फैलने पर ग्रामीणों की भीड़ उसके आवास पर देखने के लिए उमड़ गई। देर रात तक युवक अपने घर था और लोगों का तांता लगा हुआ था।