अयोध्या ढांचे की बरसी पर प्रशासन अलर्ट कैराना में ब्लैक कमांडो के साथ निकाला फ्लैग मार्च

अयोध्या ढांचे की बरसी पर प्रशासन अलर्ट


कैराना में ब्लैक कमांडो के साथ निकाला फ्लैग मार्च, कोतवाली में शांति-समिति की हुई बैठक



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: बाबरी मस्जिद विध्वंस ढांचे की बरसी को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कैराना में ब्लैक कमांडो के साथ फ्लैग मार्च किया।



इसके बाद कोतवाली पर शांति-समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से सहयोग मांगा गया है।



   छह दिसंबर को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस ढांचे की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार को कैराना कोतवाली में ब्लैक कमांडो तैयार किए गए हैं।



एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा और सीओ प्रदीप सिंह व  तहसीलदार रणबीर सिंह ने ब्लैक कमांडो के साथ में नगर तथा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।



इसके बाद कोतवाली पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें गणमान्य लोगों ने भाग​ लिया।



इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। सभी प्रेम व भाईचारे को कायम रखें। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की भी अपील की है।