बार एसोसिएशन कैराना की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन, इंतजार अहमद अध्यक्ष व संजय सिंह महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए
बार एसोसिएशन कैराना का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न
चुनाव परिणाम घोषित होने पर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2020 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव संपन्न हो गया है। मतदान के बाद चुनाव आयुक्तगण ने परिणाम घोषित किया, जिसमें इंतजार अहमद अध्यक्ष व संजय सिंह महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए। इनके अलावा चार अन्य पदों पर भी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। शनिवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्य सुरेंद्र कुमार मित्तल, दिनेश चंद शर्मा, चौधरी रियासत अली व सत्यवीर शर्मा की देखरेख में बार एसोसिएशन कैराना की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन हेतु बार भवन में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो गया था, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक मतदान कार्य संपन्न हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई। मतगणना पूर्ण होने पर एल्डर कमेटी की ओर से निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष पद पर इंतजार अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक कुमार को 26 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर संजय सिंह अपने प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार गौतम से 75 मतों से विजयी हुए। इनके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनीश गोयल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुमारी शालिनी कौशिक, सहसचिव प्रशासनिक पद पर नीरज कुमार निर्वाचित घोषित किए गए। बार चुनाव में 246 मतदाताओं में से 244 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें मतगणना के दौरान कुल 65 मत कैंसिल किए गए। उधर, मतगणना परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर जश्न मनाया तथा निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।
किसको कितने मिले मत
अध्यक्ष पद
इंतजार अहमद 135
अशोक कुमार 109
महासचिव पद
संजय सिंह 158
मुकेश कुमार गौतम 83
कैंसिल 3
कोषाध्यक्ष
रविंद्र कुमार 119
विशाल गोयल 84
अख्लाक अहमद 41
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अवनीश गोयल 159
सत्यपाल सिंह 60
कैंसिल 25
कनिष्ठ उपाध्यक्ष
कुमारी शालिनी 115
अफसर 96
कैंसिल 33
सहसचिव प्रशासनिक
नीरज कुमार 135
मगन सिंह 105
कैंसिल 4
बार महासचिव रह चुके इंतजार
नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंतजार अहमद वर्ष 2008 में बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव भी रह चुके हैं। जबकि महासचिव संजय सिंह पूर्व में कोषाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।
ये निर्विरोध हुए घोषित
एल्डर कमेटी ने सहसचिव पुस्तकालय पद पर अनुज रावल, वरिष्ठ सदस्य पद पर अनिल कुमार, आरिफ चौधरी व मनोज कुमार गर्ग तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मो. आसिफ चौहान, राकेश कुमार प्रजापति, दीपक कुमार व प्रवीण कुमार को निर्विरोध घोषित किया है।