बडौत: जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीण
रिपोर्ट- सालिम खान, बडौत
बडौत। लूम्ब गांव की गलियों में होने वाले जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई माह से अधिकारियों को अवगत कराते आ रहे हैं।
ग्रामीणों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसील क्षेत्र के गांव लूम्ब में बरसात के पानी के अलावा घरों से निकलने वाला पानी भी गांव की गलियों में भर जाता है।
गलियों में जलनिकासी नहीं होने के कारण सारा पानी गलियों में भरा रहता है। गलियों में होने वाले जलभराव के कारण गांव में गंदगी व मच्छर पैदा हो गए हैं। इस जलभराव के कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। स्कूल में जाने वाले छोटे बच्चों, ग्रामीण महिलाओं आदि को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।