भाकियू ने की पुरकाजी क्षेत्र मे मीटिंग, दर्जनों किसानों ने ली सदस्यता
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव तज्जालेडा में भारतीय किसान यूनियन अमबावता की उपेन्द्र चौहान के आवास पर जिला अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में मिटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता भिरम सिंह ने की संचालन योगेश कुमार ने किया। मिटिंग में मौजूद किसानों ने भाकियु अमबावता की ईमानदारी में अपनी आस्था जताई और जिला अध्यक्ष शाह आलम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर शाह आलम ने सभी किसान भाईयों को सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। सभी की सहमती से संगठन के विस्तार हेतु भंवर सिंह को जिला संगठन मंत्री अमित कुमार को ब्लाक सचिव व उपेन्द्र चौहान को ग्राम अध्यक्ष तज्जालेडा के पद पर नियुक्त किया। वहीं दर्जनों लोगों ने भाकियु अमबावता मे सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र राठीराठी, जिला कोषाध्यक्ष इंसाफ त्यागी, जिला संयोजक मास्टर उम्मीद, जिला उपाध्यक्ष शमीम खान, पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष परवेज सोनू, पुरकाजी ब्लाक उपाध्यक्ष सालिम त्यागी, देवबंद ब्लाक सचिव योगेश कुमार, फुरकान,त्यागी राकेश कुमार आदि सैकडों की संख्या में किसान मौजूद रहे।