बुढाना: जोला में मिसाल फाउंडेशन के द्वारा सामुदायिक बैठक


बुढाना: जोला में मिसाल फाउंडेशन के द्वारा सामुदायिक बैठक



रिपोर्ट- जहीर आरजू


बुढाना। विकास खण्ड बुढ़ाना के ग्राम पंचायत जोला मे मिसाल फाउंडेशन द्वारा जोला की एकता कॉलोनी में सामुदायिक बैठक की गई। मंगलवार को ग्राम पंचायत जोला की एकता कॉलोनी में समुदाय के लोगों के साथ सरकार की सरकारी योजनाओं पर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें पेंशन लेबर कार्ड प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना राशन कार्ड इन सभी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दी। जिसमें मिसाल फाउंडेशन की टीम से मिसाल फ़ेलो खुर्शीदा मिसाल तालिम टीचर नाजिमा ने इन योजनाओं पर जानकारी दी। इसी के साथ-साथ लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जाना और यहां पर बहुत सारे ऐसे परिवार हैं। जिनके राशन कार्ड में बहुत सारी चुनौतियां थी जिसमें बताया कि हमारे राशन कार्ड से यूनिट कट जाते हैं या कुछ ने बताया कि हमारे राशन कार्ड ही काट दिए जाते हैं जिसमें हमें विभाग से राशन कार्ड कटने का व राशन कार्ड से यूनिट कट जाने का कोई कारण नहीं बताया जाता समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे यूनिट के हिसाब से राशन नहीं मिल पा रहा है यहां के समुदाय के लो लोगों में राशन कार्ड की समस्या को लेकर आक्रोश है