गुजरात: क्रिसमस पर बच्चों ने उठाया लुत्फ
क्रिसमस-डे के अवसर पर ब बच्चों को सुंदर गिफ्ट दिए गए। वहीं, बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।
गुजरात के गांव नवसारी मुनसाड में तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस-डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को सुंदर गिफ्ट देकर उन्हें जलपान कराया गया। वहीं, बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप सूरत मानव सेवा संघ के अध्यक्ष भरत भाई शाह जिला पंचायत डॉ मेहुल डेलीवाला, मानव सेवा ट्रस्ट से श्री राजेन्द्र भाई गौतम, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर श्री के के झा, कैलाश भाई ठाकरे मराठी मवाडे ट्रस्ट और तपस्या नारी की टीम जुली बेन, हर्षा बेन, माधुरी बेन, नेहा बेन, कविता बेन, तरुणा बेन, सूरत अध्यक्ष उमेश पाटिल अगनवाडी की बहनों और मुनसाड पीएससी के डा जिग्नेश भाई, रीना बेन, मनीषा बेन, भानु बेन सरपंच रीटा बेन सबकी हेल्प से आज का प्रोग्राम बहुत अच्छे से समापन हुआ।