कांधला: हिंदू इंटर कालेज के छात्रो को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए पत्रकार ज़हीर आरज़ू ने छात्रों को जूते वितरण किए


कांधला: हिंदू इंटर कालेज के छात्रो को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए पत्रकार ज़हीर आरज़ू ने छात्रों को जूते वितरण किए



कांधला। गत अक्टूबर माह मे हुई प्रधानाचार्य एवं कालेज के स्टाफ तथा अभिभावको की मीटिंग मे लिए गए। निर्णय को दृष्टि गत रखते हुए। शुक्रवार को कालेज के प्रागंण मे प्रधानाचार्य उदयबीर सिंह व कालेज के अध्यापको एवं अभिभावको ने पड रही  सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए जूनियर क्लास के लगभग 550  छात्रो को जूते वितरण किए।



जूते पाकर छात्रों के चहरे खिल उठे। इससे पूर्व भी प्रधानाचार्य एवं अध्यापको तथा अभिभावको ने मिल कर टाई एवं बेल्ट देकर छात्रों की मदद की थी । 



इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद पति संजीव काकरान रहे व मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ज़हीर आरज़ू ने सभी छात्रों को जूते वितरण किए।



इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह, कमलेश कुमार, साजिश सिददीकी , रवि पंवार, डा0 संदीप कुमार श्रीमती कुसुम सिंह, सहित काफी संख्या मे कालेज स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।