कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में शामली ने मुजफ्फरनगर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया
शामली। कांधला क्षेत्र के गांव कनियान में आयोजित दो दिवसीय सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में शामली ने मुजफ्फरनगर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजयी टीम को पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएलसी विरेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
क्षेत्र के गांव कनियान में चल रही दो दिवसीय सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को प्रथम
सेमीफाइनल मुकाबला सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। मुकाबले में मुजफ्फनगर ने सहारनपुर की टीम को चार अंकों से हराया। प्रतियोगिता में दूसरा सेमीफाइनल बिजनौर और शामली के बीच हुआ। मुकाबले में शामली ने बिजनौर की टीम को दस अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला मुजफ्फरनगर और शामली की टीम के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में शामली ने मुजफ्फरनगर की टीम को आठ अंकों से हराकर जीत हासिल की। विजयी टीम को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी विरेंद्र सिंह व सीओ दौराला जितेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राम लखन, भारसी प्रधान संदीप पंवार, गोपाल पूर्व प्रधान, कर्मवीर सिंह, जसबीर सिंह, रविद्र, प्रवीण प्रधान नाला सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।