कैराना: अटल की जयंती पर श्रद्धा-सुमन किए अर्पित
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
बुधवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह रही। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मृगांका सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक मृदुभाषी व कुशल नेतृत्व के नेता थे। इस अवसर पर वेदपाल उपाध्याय, जगरोशन, नरेश, जगदीश, जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान, सत्यपाल, भूपेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजीत, रूपेश, रवि, नेत्रपाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।