कैराना:  भाजपा के जिला महामंत्री ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए


कैराना:  भाजपा के जिला महामंत्री ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना। सोमवार को कैराना क्षेत्र के ग्राम दभेड़ीखुर्द में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एवं ग्राम प्रधानपति चौधरी मुंशाद अली चौहान के आवास पर निश्शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुंशाद चौहान द्वारा गांव के दर्जनों गरीब व असहाय महिला एवं पुरूषों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए गए। मुंशाद चौहान ने कहा कि समाजसेवा बड़ा ही पूण्य का कार्य है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और गरीब तथा असहाय लोगों की मदद को कदम बढ़ाने के चाहिए।