कैराना: डीएम की पड़ी फटकार तो पालिका प्रशासन हरकत में आ गया, शुरू कराई सफाई


 कैराना: डीएम की पड़ी फटकार तो पालिका प्रशासन हरकत में आ गया, शुरू कराई सफाई


सभासदों ने डीएम की बैठक में रखी थी समस्या


ईओ पर लगाए थे विकास में शिथिलता के आरोप



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: डीएम की बैठक में गंदगी का मुद्दा गूंजने पर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। ईओ ने डीएम की फटकार के बाद कांधला रोड पर फैली गंदगी को हटवाने का काम शुरू कराया है। इससे लोगों को दुर्गंध से राहत मिलेगी।


   दो दिन पूर्व नगरालिका में डीएम अखिलेश सिंह ने बैठक आयोजित की थी। बैठक के दौरान सभासदों ने कांधला रोड और जहानपुरा रोड पर फैली गंदगी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने ईओ पर विकास कार्यों में शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया था। उनका कहना था कि गंदगी के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। डीएम ने गंदगी पर ईओ को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने ईओ को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में ईओ ने कांधला रोड पर फैली गंदगी को साफ कराने का काम शुरू कर दिया है। जहां जेसीबी से गंदगी को पालिका कर्मचारियों द्वारा उठवाया जा रहा है। गंदगी साफ होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।