कैराना: डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च


कैराना: डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च



 कैराना में जनपद शामली (उ. प्र.) एनएसयूआई जिला कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा हैदराबाद रेप पीडिता की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। 



वहीं सभी कार्यकर्ताओं को जिला प्रभारी शमून उस्मानी ने नारी रक्षा की शपथ दिलाई.. जिला प्रवक्ता कुर्रत मेहँदी ने भी अपने विचार रखे और कानून कडा करने की मांग की दोनो वक्ताओं ने दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की बात पर सहमति जताई इस दौरान सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 


 


आखिरकार कब रहेगी हमारी बेटी सुरक्षित, आखिरकार कब तक निकलेंगे कैंडल मार्च दोषियों को सजा दिलाने के लिए, दिल्ली निर्भया कांड कोई कांड हर रोज एक नया कांड, घर से दूसरे घर जाने तक डरती है आज हमारी बेटियां आखिर कब होंगी सुरक्षित हमारी बेटियां, कब होगा देश का भविष्य सुरक्षित, मां-बाप पालते हैं बेटी को बहुत ही लाड प्यार से नहीं लगने देते बेटी के पांव में तनिक भी रेत नहीं काटा, बेटी की तनिक से चीख पर पहुंच जाते हैं लेकर अस्पताल, मगर कुछ राक्षस दरिंदे प्रकार के लोग कर देते हैं मां-बाप के सपने को चकनाचूर आखिर क्यों क्या खता की है हमारी इस देश की बेटी ने जिसको दरिंदों ने जलाकर मार डाला है मां-बाप के सपने का जो पल भर में उनको भी खत्म कर डाला आखिर क्या कारण है आज हमारी देश की लाडली है बेटियां सुरक्षित नहीं है जाती हैं स्कूल के अंदर शिक्षा प्राप्त करने मगर लगता है उनको डर ऐसे दरिंदे से पता नहीं कब आ जाए ऐसी खोटी घड़ी आखिर कब तक हमारी बेटियां घर में डरकर रहेंगे ऐसे चंद दरिंदों के डर से आखिर कब करेगी सरकार इन पर कार्यवाही ताकि हमारी देश की लाडली है बेटियां प्यारी बेटियां सुरक्षित खुलेआम घूमते रहे हो उनको एहसास की है हमारा देश नहीं है हमको किसी बात का खतरा, मगर मालूम नहीं वह समय कब आएगा लगता है आज बेटियों को घर के अंदर भी डर सरकार के वादे बेटियां सुरक्षित मगर ऐसा कुछ नहीं आखिर क्यों, चारों तरफ निकल रहे हैं कैंडल मार्च ।।। हैदराबाद चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर गुस्सा है चारों तरफ आम जनता के अंदर , इंसाफ के लिए निकाले जा रहे हैं चारों तरफ कैंडल मार्च आखिर कब तक निकलते रहेंगे ऐसे कैंडल मार्च आम जनता अपना गुस्सा ठंडा कर रही है कैंडल मार्च निकालकर मगर यह गुस्सा आखिर के अंदर ना बन जाए कोई आग का गोला जब बन जाए किसी के लिए बड़ा खतरा आखिर कब होंगे हमारी बेटियां सुरक्षित होता है दर्द निकलते हैं आंखों से आंसू रोता है अंदर आखिर बेटियां भी तो हमारी हैं, आखिर कब तक हम करेंगे सहन ऐसे राक्षस को करती तो दरिंदों को होनी चाहिए इन्हें सख्त सजा ताकि कल को कोई ऐसा कदम न उठाएं जो धल जाए आसमान से धरती ऐसी सजा को सुनकर आखिर कब।।


 


 


 


 


हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना में गुस्साए कैराना के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला।दोपहर से लेकर शाम तक डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए कैराना क्षेत्र में जगह-जगह आवाज उठाते रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की इसके साथ ही कैराना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी इन युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की।युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अपने देश में जब महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो उन्हें कहां सुरक्षा का माहौल मिलेगा। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वकीलों से आरोपियों की पैरवी नहीं करने गुजारिश की।प्रदर्शनकारियों ने सभी दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।