कैराना: गन्ने से लदा ट्रक पलटा, हताहत नहीं


कैराना: गन्ने से लदा ट्रक पलटा, हताहत नहीं



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: गन्ना तौल केंद्र से भरकर जा रहे गन्ने का एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई।


   शनिवार को क्षेत्र के ग्राम कंडेला में स्थित गन्ना तौल केंद्र से एक ट्रक गन्ना लादकर शामली मिल के लिए चला था। बताया जा रहा है कि जब ट्रक गन्ना तौल केंद्र से कंडेला रोड पर चढ़ने लगा, तभी असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। हालांकि, ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हो गया है। बाद में ट्रक को उठावाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे।