कैराना: हसन फैक्ट्री से चोरी की बाइक बरामद, एक धरा


 कैराना: हसन फैक्ट्री से चोरी की बाइक बरामद, एक धरा


आरोपी का एक साथी मौके से हो गया फरार


-वेस्ट यूपी और हरियाणा से चोरी कर बेचते थे बाइक, भेजा जेल



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बंद पड़ी हसन फैक्ट्री में छापेमारी की। मौके से पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी वेस्ट यूपी व हरियाणा से बाइकें चोरी कर उन्हें बेचते थे। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


   शनिवार को कैराना कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आर्यपुरी बाईपास के निकट बंद पड़ी हसन स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, मौके से तीन चोरी की बाइकें बरामद हुई। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आरोपी का दूसरा साथी चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुधीर पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम भूरा बताया। फरार आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र रूकमदीन निवासी ग्राम भूरा बताया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने उक्त चोरी की बाइकों को शामली, बिजनौर व पानीपत से चोरी किया था। बाइकों को चोरी करने के बाद आरोपी उन्हें बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।