कैराना: जैन समाज द्वारा भगवान श्री 1008 प्रभु भगवान व श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाए गए


कैराना: जैन समाज द्वारा भगवान श्री 1008 प्रभु भगवान व श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाए गए



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


 कैराना:  रविवार को जैन समाज द्वारा भगवान श्री 1008 प्रभु भगवान व श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक के अवसर पर जैन मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें धर्म प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके बाद नगर भ्रमण कर पांडुक शिला पर भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान बंधु बैंग, बाजों के साथ नाचते झूमते भगवान की पालकी के साथ चले तथा भगवान की आरती की गई। वहीं, सोधर्म की बोली लाला मुन्नालाल, विपिन कुमार जैन ने ली तथा ईशान इंद्र की बोली प्रेम चंद व मुकेश जैन ने ली। पाश्र्वनाथ भगवान के सोधर्म इंद्र की बोली धन कुमार जैन ने ली। हंश कुमार, धन कुमार जैन, नीरज जैन आदि इंद्र बने। इस अवसर पर प्रद्युमन जैन, डा. निर्मल जैन, विपुल कुमार जैन, मित्र मंडल के अध्यक्ष अंकुश जैन, संजय जैन, रितेश जैन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स तैनात रहा।