कैराना: कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि


कैराना: कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना


कैराना: हैदराबाद कांड की कांग्रेसियों ने घोर निंदा करते हुए कैंडल मार्च जलाकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।



   गुरुवार देर शाम देवी मंदिर रोड पर स्थित कांग्रेसी नेता अब्दुल हफीज के आवाज पर कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसियों ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की घोर निंदा की। कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दिवंगत को श्रद्धांजलि भी दी वहीं कांग्रेसियों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज ने कहा कि जो देश व प्रदेश में सरकार चल रही है इस सरकार में महिला सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, और हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं और हम इस सरकार से कानून व्यवस्था वह महिला सुरक्षा की मांग करते हैं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी, इमरान खान, फैजान खान, साकिब, शाहनवाज अल्वी, कैफ, शाकिर, इस्तकार अंसारी, नसीर अंसारी आदि मौजूद रहे।