कैराना के आरक्षी को सीएम करेंगे सम्मानित


कैराना के आरक्षी को सीएम करेंगे सम्मानित



कैराना: गौतमबुद्धनगर में कुख्यात रनदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल कैराना निवासी शमशाद गुर्जर  को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।


   27 नवंबर को गौतमबुद्धनगर में एसटीएफ और पुलिस टीम ने कुख्यात रनदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित को गिरफ्तार कर आग्नेयास्त्र एके 47 बरामद की थी। टीम में कैराना के आर्यपुरी देहात निवासी आरक्षी शमशाद गुर्जर भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री द्वारा पूरी टीम के साथ ही शमशाद गुर्जर को भी सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।