कैराना के अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप


कैराना के अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप



- पंजाब में कपड़े का काम करने गया हुआ था मृतक


- परिजनों में मचा कोहराम, शव लेने के लिए परिजन रवाना


कैराना: पंजाब में कपड़े की मजदूरी करने गए एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक का शव लेने के लिए परिजन रवाना हो गए हैं।


   कैराना के मोहल्ला छड़ियान निवासी फरीद (50) कपड़े की मजदूरी करने के लिए पंजाब के पटियाला क्षेत्र के राजपुरा में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि ​शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उधर, परिजन मृतक के शव को लेने के लिए पंजाब में रवाना हो गए हैं। यहां परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वार्ड सभासद पति राशिद उर्फ पोती का कहना है कि फरीद की पंजाब में मौत हो गई है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव कैराना नहीं पहुंचा हैं।