कैराना के पत्रकारों ने मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की 11वीं बरसी पर उनको खिराज़-ए-अक़ीदत पेश की


कैराना के पत्रकारों ने मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की 11वीं बरसी पर उनको खिराज़-ए-अक़ीदत पेश की



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: देश की सियासत में गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज़ कराने वाले मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की 11वीं बरसी पर उनको नगर के पत्रकारों ने खिराज़-ए-अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश की पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि दुनिया से भले ही वह विदा हो चुके हैं, वह दिलों से कभी जा न सकेंगे। 9/10 दिसंबर 2008 को मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन एक सड़क हादसे के शिकार होकर कभी न खुलने वाली नींद सो गए थे।



मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन देश ने सभी चारों सदनों का प्रतिनिधित्व किया था और देश के चारों सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले और सबसे कम उम्र में देश के चारों सदनों विधानसभा विधान परिषद लोकसभा राज्यसभा में पहुंचने वाले नेता के रूप में गिनीज़ रिकार्ड में नाम दर्ज़ करा कर उन्होंने कैराना का नाम देश और दुनिया में रोशन किया था तथा वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और गरीब मजलूम बेसहाराओं की मदद करने वाले राजनेता थे आज उनकी ग्यारहवीं बरसी पर क्षेत्र के पत्रकारों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी मगफ़िरत की दुआएं की। शामली रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की मगफ़िरत की दुआएं की गई। इस दौरान प्रेस क्लब कैराना (रजि•) के अध्यक्ष महराब चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम• इकबाल हसन, सुनील कुमार धीमान, मामचंद चौहान, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार अहमद सिद्दीक़ी, डॉ• अज़मतुल्लाह ख़ान, एम• युसूफ त्यागी, उस्मान चौधरी, डॉ• तौसीफ़ चौधरी, शमशाद चौधरी, सुरेंद्र कुमार इंसा एडवोकेट, दाऊद अली, गुलवेज़ सिद्दीक़ी, इरफ़ान चौधरी, नितिन सिंघल, डॉ• अनवारूल हक़, इंतजार अंसारी, विशाल कुमार, डॉक्टर गुफ़रान चौधरी, डॉ•अमज़द चौहान, शाद त्यागी, महताब मंसूरी, शाहिद सैफ़ी, सलीम अहमद, नौशाद उर्फ़ चुन्नू, बिलाल अहमद, राज़ा भाई अख़बार वाला, आज़ाद खान, इस्तकार चौधरी, अमन सिद्दीक़ी, अभिषेक चौहान, आदि पत्रकारगण मौजूद रहे। दूसरी ओर, मुनव्वर हसन के शुभ¨चतकों ने भी उन्हें बरसी पर खिराज़-ए-अक़ीदत पेश की ।