कैराना: खुले में रेत ले जाने पर वसूला पांच हज़ार का जुर्माना
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: खुले में रेत ले जाना एक ट्रक चालक को महंगा पड़ गया। ट्रक चालक पर नगरपालिका की ओर से पांच हज़ार का जुर्माना लगाते हुए मौके पर वसूली की गई।
बुधवार को एक ट्रक पानीपत-खटीमा राजमार्ग से कांधला की ओर जा रहा था। ट्रक में भरा रेत खुले के कारण उड़ रहा था। उसी दौरान वहां से गुज़र रहे नगरपालिका के अधिकारियों ने ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक पर पालिका की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए पांच हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया और मौके पर वसूली की गई। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।