कैराना कोतवाल ने वाहनों के ऑनलाइन काटे चालान


कैराना कोतवाल ने वाहनों के ऑनलाइन काटे चालान



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


शामली। शामली जनपद के नवनियुक्त एसपी विनीत जयसवाल के आदेश अनुसार रविवार देर रात में कैराना कोतवाली पुलिस ने यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए वाहनों के ऑन लाइन चालान काटे। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा के नेतृत्व में पुलिस ने शामली बस अड्डे पर वाहनों की जांच की तथा नियमों की   उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे गए।



पुलिस ने वाहनों में पाई गई कमी के लिए चालान की राशि को ऑन लाइन जमा किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि इस का ये लाभ होगा कि अब चालान भुगतने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि मौके पर ही ऑन लाइन भुगतान किया जा सकता है।