कैराना: कोतवाली की बराबर में युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना। आप लोगों ने युवकों के बीच मारपीट की घटनाएं बहुत बार सुनी होगी, लेकिन कोतवाली की बराबर में युवकों के बीच हुए झगड़े ने सबको दंग कर दिया है। युवकों के बीच कोतवाली के बराबर में रोड पर जमकर लात और घूंसे चले। झगड़े का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो बुधवार का
वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहे युवक गांव के बतला जाते हैं। सूत्रों की माने तो झगड़ा युवकों के दो गुटों के बीच हुआ, दोपहर को दोनों गुट के युवकों के बीच पहले रोड पर हाथापाई हुई।
युवक आपस में लड़ते हुए कोतवाली के बराबर में तक जा पहुंचे, वीडियो में दिख रहा है कि युवक दूसरे युवक को बेलट से पीट रहा हैं।
दिख रही दबंगई
युवक की दबंगई वीडियों में साफ झलक रही है। हैरत की बात यह है कि घटना उस जगह हुई है, जहां पर बराबर में कोतवाली भी है।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। एसआई धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से युवकों के बारे में जानकारी जुटाई।