कैराना: कुख्यात बदमाश मुकीम काला गैंग के सदस्य गवाह को दे रहे कत्ल की धमकी
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
शामली। कैराना
जरायम की दुनिया में खौफ का साम्राज्य स्थापित करने वाले कुख्यात बदमाश मुकीम काला का नाम फिर सुर्खियों में हैं। मुकीम काला तो जेल में बंद हैं, लेकिन उसके गैंग के लोगों द्वारा दो भाइयों की हत्या के मामले में गवाह को कत्ल की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पिडित- आलिम
शामली के कैराना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान का मामला है। पीड़ित आलिम के मुताबिक उसके दो भाइयों जुलफान उर्फ काला व तालिब उर्फ कल्लू की करीब चार वर्ष पहले कुख्यात बदमाश मुकीम काला, मोबीन व इख्लाक ने हत्या कर दी थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है, जिसमें अब गवाही चल रही है। रविवार सुबह करीब आठ बजे वह गांव में ही अपने धर्मकांटे पर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी इख्लाक अपने दो भाई, मुकीम काला का चाचा और दो नकाबपोश लोगों को लेकर हथियारों के साथ उसके धर्मकांटे पर पहुंचा और कहा कि यदि हमारे खिलाफ गवाही दी तो हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी फैसला नहीं करने की सूरत में मौका मिलने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। धमकी के बाद से ही उसके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित आलिम ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा कराए जाने की गुहार लगाई है।
उधर, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। इस संबंध में कैराना थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।