कैराना: लखनऊ से आई टीम ने खोजे टीबी के मरीज


कैराना: लखनऊ से आई टीम ने खोजे टीबी के मरीज



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना क्षेत्र में 150 लोगों की हुई जांच, पांच मिले पॉजीटिव


कैराना: सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान के अंतर्गत लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम कैराना पहुंची। टीम ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर करीब 150 लोगों की जांच की, जिनमें पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।


   केंद्र सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए तमाम अभियान चला रही है। इसी के चलते सक्रिय टीबी रोग खोजो अभियान के अंतर्गत लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। टीम अपने साथ में टीबी रोगियों की जांच करने के लिए वैन भी लिए हुए थी। इसके बाद टीम ने गांव खुरगान, दभेड़ीखुर्द, मंगलपुर, जंधेड़ी, पावटीकलां, नाहिद कॉलोनी, आर्यपुरी देहात सहित नगर के कई मोहल्लों में टीबी के मरीजों की खोज की। टीम ने पिछले तीन दिनों में करीब 150 लोगों के सैंपल लेकर क्षयरोग की जांच की गई, जिनमें पांच मरीज पॉ​जीटिव पाए गए, जिनका विभाग की ओर से उपचार शुरू कर दिया गया है। लखनऊ की टीम कैराना का तीन दिवसीय भ्रमण करने के बाद लौट गई है। इस दौरान वरिष्ठ टीबी लैब पर्यवेक्षक डा. जरीफ अहमद, अरविंद कुमार, सुदेश कुमार आदि मौजूद रहे।