कैराना: मंडलायुक्त और डीआईजी ने डाला डेरा, दिनभर ब्लैक कमांडो के साथ फ्लैग मार्च, शांत रहा माहौल
विध्वसं ढांचे की बरसी पर कैराना में गड़ी रही अधिकारियों की निगाहें
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: अयोध्या के विध्वंस ढांचे की बरसी को लेकर कैराना पर अधिकारियों की निगाहें गड़ी रही। कैराना में मंडलायुक्त और डीआईजी ने डेरा डाल दिया। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहा। ब्लैक कैट कमांडों के साथ में अधिकारी भ्रमण और फ्लैग मार्च करते हुए नजर आए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते यहां का माहौल पूरी तरह से शांत रहा।
शुक्रवार को अयोध्या के विध्वंस ढांचे की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आया। जिले में कैराना सबसे संवेदनशील माना जाता है, इसलिए पानीपत-खटीमा राजमार्ग, प्रमुख चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात हो गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों की आसपास में भीड़ एकत्र नहीं होने दी तथा संदिग्ध दिखने पर लोगों की तलाशी भी ली गई। डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जयसवाल कोतवाली में पहुंच गए। यहां उन्होंने कैंप कर हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। उधर, मंडलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधीनस्थ अधिकारियों से मंत्रणा भी की गई। अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति परखी। एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह दिनभर ब्लैक कमांडो के साथ फ्लैग मार्च करते नजर आए। इसी के चलते क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से शांत रहा।
सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज
विध्वंस ढांचे की बरसी के दिन जुमे की नमाज भी अदा की जानी थी। इसको लेकर नमाज से पहले की शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात हो गया था।
नमाज भी सकुशल तरीके से संपन्न हो गई।