कैराना में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, डीएम व एसपी ने किया पैदल मार्च
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: नागरिकता संशोधन कानून और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नज़र आया। शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जायसवाल ने फोर्स के साथ में नगर में पैदल मार्च किया। चूंकि पिछले शुक्रवार को ईदगाह में कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया था, इसलिए मस्जिदों के आसपास भी भारी फोर्स तैनात किया गया। डीएम व एसपी की मौजूदगी में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। इसके अलावा पुलिस द्वारा जुमे की नमाज़ के बाद लोगों को भ्रम से दूर रहने व जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए गए।