कैराना में शांतिपूर्ण संपन्न हुई जुमे की नमाज, सुरक्षा के दृष्टि से तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स


कैराना में शांतिपूर्ण संपन्न हुई जुमे की नमाज, सुरक्षा के दृष्टि से तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: नागरिकता संशोधन कानून पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की नमाज के मौके पर काली पट्टी बांधकर मौन विरोध जताया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे, जिसके चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज और नागरिकता संशोधन कानून पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहा। यहां जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई है। जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के दौरान कुछ लोग काली पट्टी बांधकर मौन विरोध करते हुए नजर आए। प्रशासन के कड़े बंदोबस्त के चलते खुलकर किसी ने कोई विरोध या हल्ला नहीं किया। डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जयसवाल भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


डीएम-एसपी ने संभाली कमान



कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां डीएम अखिलेश सिंह व एसपी​ विनीत जयसवाल सुबह ही पहुंच गए। इस दौरान दोनों अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालते हुए नजर आए। उन्होंने फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च भी किया। साथ ही, पुलिस को मुस्तैद रहने व हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।


ड्रोन से परखी जाती रही गतिविधियां


पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ड्रोन से निगरानी की गई। यहां अधिकारी ड्रोन से भी तमाम गतिविधियां परखते हुए नजर आए। एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह दिनभर क्षेत्र में ड्रोन के साथ गश्त करते रहे।