कैराना: नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिमों ने विरोध में सौंपा ज्ञापन, चाक-चौबंद रही व्यवस्था


कैराना: नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिमों ने विरोध में सौंपा ज्ञापन, चाक-चौबंद रही व्यवस्था



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना


कैराना। नागरिकता संशोधन बिल पर मुस्लिम समाज के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह से प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए जामा मस्जिद के बहार भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।



मुस्लिम समाज के लोगों के आक्रोश के देखते हुए डीएम व एसपी ने कैराना कोतवाली में डेरा डालो रखा ।



जुमे की नमाज को लेकर के कैराना में विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए।



यहां एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा व तहसीलदार रणबीर सिंह सीओ प्रदीप सिंह ब्लैक कैट कमांडो के साथ लगातार फ्लैग मार्च करते रहे। वहीं डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जयसवाल कोतवाली में कैंप कर रहे है और क्षेत्र की तमाम गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।



शुक्रवार को सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन के नेतृत्व में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर विरोध जताते हुए कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को ज्ञापन सौंपा है।



मौलाना ताहिर हसन ने बिल को धर्म के आधार पर भेदभाव वाला बताया है।