कैराना: नगरपालिका की तानाशाही के चलते नाला निर्माण कराया जा रहा है: डा. सत्यपाल नपा पर तानाशाही का आरोप लगा डीएम से की गई शिकायत


कैराना: नगरपालिका की तानाशाही के चलते नाला निर्माण कराया जा रहा है: डा. सत्यपाल


नपा पर तानाशाही का आरोप लगा डीएम से की गई शिकायत


रिपोर्ट- शमशाद चौधरी



  • नाला निर्माण के खिलाफ फिर उठी आवाज

  •  कैराना में नगरपालिका करा रही नाले का निर्माण



कैराना: नगरपालिका द्वारा बनवाए जा रहे नाला निर्माण के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठने लगी है। भानु के प. उप्र महासचिव ने मामले की शिकायत डीएम से की है। आरोप है कि नगरपालिका की तानाशाही के चलते नाला निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है।
   सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव एवं पूर्व सभासद डा. सत्यपाल सिंह कश्यप ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। उनका कहना है कि कैराना में नगरपालिका की ओर से कचहरी गेट के निकट से तितरवाड़ा चुंगी तक बनाया जाना है। आरोप है कि नाला निर्माण में नगरपालिका द्वारा भेदभाव किया जा रहा है और तानाशाही के चलते काम कर रहे हैं।


डा. सत्यपाल सिंह कश्यप


नाले में काफी मोड दे दिए गए हैं, जिससे नाला आए दिन अटा रहेगा। नाले के लिए कहीं से कम तो कहीं से ज्यादा जगह पर खुदाई की जा रही है। इससे मोहल्लेवाासी परेशान हैं। कहा कि वह इस बारे में ईओ से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि पुराने नाले की जगह ही नए नाला का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हों। या फिर एकसमान खुदाई करनी चाहिए, भेदभाव कहीं न हों। डीएम ने मामले में जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया है।