कैराना: पानीपत-नगीना फोरलेन हाईवे के सर्वे कार्य में तेजी आयी
शामली। पानीपत-नगीना फोरलेन हाईवे कैराना बाइपास से होकर गुजरेगा। हाईवे के निर्माण के लिए सर्वे में अब तेजी आती दिखाई दे रही है। मंगलवार को जीआर कंपनी की आठ सदस्यीय टीम विनोद कुमार के नेतृत्व में कैराना पहुंची। जहां टीम ने बाइपास पर हाईवे चौड़ीकरण के लिए सर्वे किया। विनोद कुमार ने बताया कि यह हाईवे हरियाणा राज्य से प्रारंभ होकर नगीना तक पहुंचाया जायेगा। जिसको लेकर टीम द्वारा सर्वे कर चिन्हित कर दिया गया। कंपनी ने आगामी माह में निर्माण कार्य तेजी लाकर हाईवे के चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। हाईवे का चौड़ीकरण होने पर राहगीरों का राज्य हरियाणा व यूपी के नागरिकों को कम समय में अपने सफर तय करने का अवसर प्राप्त होगा।