कैराना: पावटीकलां-गोगवान में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध की गई नारेबाजी
क्षेत्र के ग्राम पावटीकलां और गोगवान के ग्रामीण भी जुमे की नमाज के बाद गांव में एकत्र हुए, जहां उनके द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया गया। इस दौरान ग्रामीण हाथों में तख्तियां और जमीयत उलमा-ए-हिंद के झंडे लिए हुए थे। ग्रामीणों ने बिल का विरोध करते हुए जमीयम उलमा-ए-हिंद जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
इस दौरान मौलाना मुबारिक, मौलाना तालिब, मौलाना आरिफ, भाकियू गोगवान ग्राम अध्यक्ष आमिर अली, मौलाना राशिद, हाफिज महबूब, याकूब, डा. महताब, आजम, सादिक, वकील आदि मौजूद रहे।
रात में जामा मस्जिद के इमाम से मिले एसपी
गुरूवार देर एसपी विनीत जयसवाल कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन से बातचीत की।
एसपी ने उन्हें कहा कि शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए धारा 144 लागू है, इसलिए धरना-प्रदर्शन की कतई इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने को भी कहा।
चाक-चौबंद व्यवस्था, डीएम-एसपी का डेरा
हाल ही में देवबंद में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के दौरान हुए बवाल की घटना को देखते हुए कैराना में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।
मस्जिदों के आसपास पुलिस को तैनात किया गया था। मस्जिद मस्जिद के पास ब्लैक कैट कमांडो भी तैनात रहे। एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह लगातार क्षेत्र में फ्लैगमार्च करते नजर आए।
वहीं, डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जयसवाल ने कोतवाली में डेरा डाल लिया।
वह पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे।