कैराना: प्राशसन की सक्रियता के चलते कैराना का माहौल पूरी तरह से शांत है जहां संवेदनशील स्थानें पर फोर्स तैनात हैं, वहीं ड्रोन से भी तमाम गतिविधियों को परखा जा रहा है।


कैराना: प्राशसन की सक्रियता के चलते कैराना का माहौल पूरी तरह से शांत है


 


जहां संवेदनशील स्थानें पर फोर्स तैनात हैं, वहीं ड्रोन से भी तमाम गतिविधियों को परखा जा रहा है।



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: शुक्रवार को अफवाहों के चलते कैराना का माहौल गर्म होता दिखा था। कुछ युवकों ने ईदगाह के मैदान में विरोध-प्रदर्शन भी किया था, लेकिन प्रशासन की सजगता के चलते लोगों को शांत कर दिया गया था। इसके बाद से ही नगर के कांधला तिराहा, चौक बाजार सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। जहां पुलिस द्वारा लोगों को एक जगह जमा नहीं होने दिया जा रहा है। जहां लगातार फोर्स तैनात किया गया है, वहीं एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह भी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। वह पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके चलते ही माहौल पूरी तरह से शांत हैं।