कैराना: प्रधान मंत्री कौशल केंद्र पर एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन
रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी
गुरूवार। शामली जनपद के कस्बा कैराना में शामली रोड स्थित एमपॉवर प्रगति द्वारा चलाए जा रहे प्रधान मंत्री कौशल केंद्र पर एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ केंद्र के प्रबंधक प्रवीन शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमति मनीषा सक्सेना मार्केटिंग कंसलटेंट ने किया। सुजाता शर्मा जिला अध्यक्ष आंगनवाडी का मंच पर फूलों द्वारा स्वागत कर किया गया।
मुख्य अतथि द्वारा केंद्र पर चल रहे पांच अलग अलग ट्रेड के प्रत्येक बैच में प्रथम आए छात्र एवं छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
रोज़गार मेला में आए विभिन्न कंपनी माइक्रो टर्नर, TMB इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड, ग्रोफर्स प्राइवेट लिमिटेड, 3आई बिज़नेस सॉल्यूशन, मिनिसॉ टू. कॉम, कारा ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, और माय मार्ट इत्यादि के प्रतिनिधि द्वार केंद्र से पास हुए सभी उम्मीदवारों का साक्षत्कार लिया गया।उनको रोज़गार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक प्रवीन शर्मा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि केंद्र का द्वारा गत 2 वर्षों में 2268 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया का चुका है जिससे उम्मीदवारों को निरंतर रोज़गार से जोड़ा जा रहा है तथा साथ ही प्लेसमेंट मैनेजर भीम सेन जी ने बताया की इस रोजगार मेले का आयोजन केंद्र से उत्तरीन उम्मीदवारों को अच्छे रोजगार से जोड़ना है इसी उद्देश्य से समय समय पर ये आयोजन होता ह और भविष्य मै भी नई योजनाओं और अवसरों के साथ ऐसा आयोजन होता रहेगा। इस अवसर पर समस्त स्टाफगण मौजूद रहा।