कैराना: पुआल के ढेर में भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी मची, करीब 15 लाख रूपये का नुकसान
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: व्यवसाय के लिए स्टॉक किए गए पुआल के ढेर में रहस्यमय परिस्थितियों में भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर जिलेभर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
शाम तक पुआल के ढेर में आग सुलगती नजर आईं। आग पर काबू पाने के लिए पुआल के ढेर को हटवाने की जद्दोजहद जारी है।
मामला कैराना बाईपास पर स्थित आर्यपुरी के निकट का है। जहां मोहल्ला इकरामपुरा निवासी इरफान उर्फ मुल्ला ने व्यवसाय के लिए पुआल का ढेर लगा रखा था। शनिवार सुबह करीब दस बजे पुआल के ढेर में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिस पर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन एक गाड़ी से आग पर काबू पाता न देख जिलेभर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर मंगवा लिया गया।
फायर कर्मचारी आग पर पानी डालकर उसे बुझा नहीं पा रहे थे कि आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी। शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए पुआल के ढेर से पुआल को अलग हटवाया जा रहा है। आग से पुआल ठेकेदार को करीब 15 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।