कैराना: पुनरीक्षण के तहत पोलिंग बूथों पर लगे कैंप, नए वोट और त्रुटियां दूर करने के लिए जमा किए आवेदन
रिपोर्ट-शमशाद चौधरी
कैराना: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाकर युवाओं के नए वोट बनाने व त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए आवेदन जमा किए गए।
रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए। कैंप के दौरान बीएलओ द्वारा नए वोट व निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण कराने के लिए आवेदन फॉर्म-6, प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने को फॉर्म-6क, मृत्यु एवं स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप अपना नाम हटाने व अन्य किसी व्यक्ति का नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए फॉर्म-8 तथा निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन फॉर्म-8क भरकर जमा किए गए। वहीं, तहसीलदार रनबीर सिंह ने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।