कैराना: राजस्थान से आया युवक कैराना में कराना चाहता था दंगा, साजिश हुई नाकाम


कैराना: राजस्थान से आया युवक कैराना में कराना चाहता था दंगा, साजिश हुई नाकाम



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना। सीएए के विरोध में लोगों को आपत्तिजनक सामग्री बांट रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धरदबोच लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की कैराना में दंगा भड़काने की बड़ी साजिश थी। आरोपियों के पास से बरामद हुए मोबाइल से भी पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।


   पुलिस के अनुसार, कैराना की तितरवाड़ा चुंगी पर सोमवार रात करीब 12.40 बजे कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक सामग्री वितरित किए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को आपत्तिजनक सामग्री ​वितरित करते हुए धरदबोच लिया। आरोपियों के पास से 257 आपत्तिजनक पंपलेट व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अकबर पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला दरबारकलां कैराना, मोहम्मद फैसल पुत्र हनीफ निवासी मोडक स्टेशन थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान, नौशाद पुत्र लतीफ व ताहिर पुत्र वकील शाह निवासीगण ग्राम मामौर थाना कैराना बताए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में कई महत्वूपर्ण तथ्य भी हाथ लगे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि कैराना में उनकी सीएए के विरोध में लोगों को उकसाकर दंगा भड़काने की साजिश थी। कोतवाल ने बताया कि राजस्थान से दंगा भड़काने के लिए ही फैसल कैराना आया था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गुपचुप तरीके से लोगों को उकसा रहे थे तथा उन्हें आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का काम किया जा रहा था। इससे पूर्व ही पुलिस ने चारों आरोपियों को धरदबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।