कैराना: ऋण देने का झांसा देकर लाखों की ठगी फाइनेंशियल खाता खोलकर दर्जनों को बनाया ठगी का शिकार, एक हिरासत में


कैराना: ऋण देने का झांसा देकर लाखों की ठगी


फाइनेंशियल खाता खोलकर दर्जनों को बनाया ठगी का शिकार, एक हिरासत में



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: ऋण देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से लाखों रूपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। सभी लोगों को फाइनेंशियल बैंक में खात खुलवाकर ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।



   कैराना निवासी सनव्वर सिद्दीकी, नईम आदि ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि तितरवाड़ा रोड पर पिछले दिनों एक फाइनेंशियल बैंक खुला था, जिसमें ऋण देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों के खाते खोले गए थे और उनसे एक-एक हजार रूपये वसूले गए थे। किसी को ढाई लाख तो किसी को तीन लाख का सस्ता ऋण देने का झांसा दिया गया। आरोप है कि दर्जनों लोगों से लाखों रूपये ऐंठ लिए गए। उन्हें फाइनेंशियल बैंक के नाम से एक पासबुक भी दी गई, जिस पर कोई संपर्क नंबर भी नहीं लिखा गया है। अब उन्हें कोई फाइनेंस भी नहीं दिया जा रहा है। बल्कि टरकाया जा रहा है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।