कैराना: साईकिल पर 6000 किलो मीटर की यात्रा पर निकला ठाकुर, हिन्दू मुस्लिम एकता का दे रहा संन्देश
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना। देश मेें शांति और एकता का लक्ष्य लेकर साईकिल से 6000 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकला युवक कैराना पहुच गया। उन्होने ने लोगो को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के बारे में जागरूक किया। साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश भी दिया।
मैनपुरी के घिरोर कस्बा निवासी ठाकुर राजा सिहं वारसी देश में शाति और एकता का लक्ष्य लेकर पुष्कर राजस्थान से साईकिल पर 6000 हजार किलो मीटर की यात्रा पर निकल पडा। साईकिल से यात्रा शुरू करते ही वह अजमेर, खुवाजा, करोली माता मन्दिर, फतेहपुर शिखरी, मथुरा वृन्दावन, आगरा आदि शहरो की यात्रा कर चुके है। रविवार की सुबह वह कैराना पहुच गये। पालिका बाजार कैराना पर उन्होने बताया कि वह साईकिल पर 6000 हजार किलोमीटर की यात्रा कर हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश दे रहे है। बताया कि वह 4000 हजार किलो मीटर की यात्रा पूर्ण कर चूके है। उनका अगला पडाव पानीपत के कंलन्द्र पर होगा। सर्दी के मौसम में वह दिनभर में साईकिल से करीब 40-50 किलो मीटर की यात्रा पूर्ण कर लेते है। उनका कहना था कि वह अपना सभी खर्च अपने जेब से दे रहे है। खाना पीना हॉटल से हो रहा है। वह रात्रि के समय किसी धार्मिक स्थल पर सरण लेते है। सुबह के समय फिर यात्रा शुरू कर देते है। उन्होने ने लोगो को सन्देश दिया की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और पॉलीथिन का प्रयोग मत करो। साथ ही उन्होने ने यह संदेश भी दिया कि मेरे लिये सभी धर्म प्रिय है। मैं कभी हिन्दू मुस्लिम में फर्क नही समझता। भारत देश हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल है। मेंरा लक्ष्य है कि मेंरे देश भारत में सभी जाति प्रेम और शांति से रहे। और आपस में भाई चारा कायम रखे।