कैराना: सपा विधायक नाहिद हसन ने कोतवाली पर अपने बयान दर्ज कराए
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
सपा विधायक नाहिद हसन ने एसडीएम व सीओ से गाड़ी के कागजात मांगने पर अभद्रता करने तथा विवादित वीडियो वायरल के प्रकरण में कोतवाली पर अपने बयान दर्ज कराए हैं।
कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ संदिग्ध गाड़ी के कागजात मांगने पर एसडीएम व सीओ से 9 सितंबर को अभद्रता करने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में हाईकोर्ट से विधायक को सशर्त अग्रिम जमानत मिली थी और उन्हें कोतवाली में जाकर बयान दर्ज कराने तथा पुलिस विवेचना में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद मामले के विवेचक इंस्पेक्टर रामभवन सिंह की ओर से विधायक के आवास पर नोटिस तामील कराए गए थे। गुरूवार शाम विधायक नाहिद हसन अपने अधिवक्ता के साथ में कोतवाली कैराना पर पहुंचे। जहां कोतवाली प्रभारी के कार्यालय में मामले के विवेचक इंस्पेक्टर रामभवन सिंह ने विधायक के बयान कलमबंद किए हैं। बताया जा रहा है जुलाई माह में सराय की भूमि से विवादित वीडियो वायरल प्रकरण में भी विधायक के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोतवाली प्रभारी व हल्का दारोगा भी अंदर मौजूद थे।